बर्थडे केक पर लिखा था हैपी बर्थडे हसबैंड और डैड
आपको बता दें कि 10 अक्टूबर को यश दासगुप्ता का बर्थडे था. इस खास मौके पर नुसरत जहां ने केक काटा और इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. सबसे खास बात ये है कि इस तस्वीर में उन्होंने हसबैंड और डैड लिखवाया हुआ था. इससे ये तो पता चल ही रहा है कि ईशान के पिता यश दासगुप्ता हैं. साथ ही ये भी पता चल रहा है कि नुसरत और यश ने शादी रचा ली है.alt="" width="650" height="975" />
प्रेग्नेंसी के समय फैंस पिता का पूछ रहे थे नाम
मालूम हो कि नुसरत जहां ने 26 अगस्त को बेटे ईशान को जन्म दिया था. उस समय से सस्पेंस था कि आखिर उनके बच्चे का पिता कौन है. आखिरकार अब जाकर इस बात का खुलासा हो गया है.alt="" width="650" height="973" /> नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी टूटने की खबर ने काफी हंगामा मचा दिया था. दोनों ने साल 2019 में शादी की थी और कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गयी. इसके बाद नुसरत जहां के बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई तस्वीर शेयर की थी. जिस पर निखिल जैन ने कहा था कि बच्चे को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है. यह उनका बच्चा नहीं है.